javaanii ... ho.nTho.n pe aa_ii hai aag pyaar kii
- Movie: Jaani Dost
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Dharmendra, Sridevi, Asrani, Jeetendra, Amjad Khan, Parveen Babi
- Year/Decade: 1983, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जवानी जवानी जलती जवानी
होंठों पे आई है आग प्यार की
जल जाए जो मुझे छू ले
जल जाए जो मुझे देखे
लग जाए आग प्यार की
आया चुराने गालों को तेरे
आया उड़ाने बालों को तेरे
तेरे मैं हूँ दिल का चोर
चाहे उड़ा लो चाहे चुरा लो -२
पहले मुझसे आँख मिला लो
आ हा ज़रा देखो मेरी ओ
जवानी जवानी जलती जवानी ...
मोती ना लूंगा हीरे ना लूंगा
दिल देने आया हूँ दिल ले के रहूंगा
आया मैं आया दिल का खरीदार
मैं जो बोलूं ऐसा लुटेरा
लूट ले जाए वो दिल मेरा
तेरा ही था इन्तज़ाअर आ
जवानी जवानी जलती जवानी ...
