janmabhuumi maa.N ... mai.n yahaa.N tuu wahaa.N
- Movie: Netaji Subhash Chandra Bose
- Singer(s): Hemant Kumar, Sabita Chaudhari
- Music Director: Salil Choudhary
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जन्मभूमि माँ
मैं यहाँ तू वहाँ
तुझसे दूर जा रहा मैं जाने कहाँ
जन्मभूमि माँ ...
ये जो अपने बीच है दूरी
ये है माँ किस्मत की मजबूरी
तू तो है जननी, मेरी आत्मा
जन्मभूमि माँ background a~~aa~~~ by Sabita Chowdhary
मैं यहाँ तू वहाँ ...
तुझसे शायद अब ना मिल पाऊँ
रोना मत माँ जो न घर आऊँ
है अभी बाकी मेरा इम्तेहान
जन्मभूमि माँ background a~~aa~~~ by Sabita Chowdhary
मैं यहाँ तू वहाँ ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Credits: Hemantada, a genius in his niche #17