janam janam kaa saath hai tumhaaraa hamaaraa
- Movie: Bheegi Palkein
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Jugal Kishore-Tilak Raj
- Lyricist: M G Hashmat
- Actors/Actresses: Smita Patil, Raj Babbar
- Year/Decade: 1982, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
र: जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा, तुम्हारा हमारा -२
ल: अगर न मिलते इस जीवन में लेते जनम दुबारा
जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा, तुम्हारा हमारा -२
र: अगर न मिलते इस जीवन में लेते जनम दुबारा
दो: जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा, तुम्हारा हमारा -२
र: जबसे घूमे धरती सूरज चाँद सितारे
ल: होऽ
र: जबसे घूमे धरती सूरज चाँद सितारे
ल: तबसे मेरी निगाहें समझें तेरे इशारे
रूप बदल कर साजन मैंने फिर से तुम्हें पुकारा
जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा, तुम्हारा हमारा
ल: प्यार के पँख लगा के दूर कहीं उड़ जायें
होऽ
प्यार के पँख लगा के दूर कहीं उड़ जायें
र: जहाँ हवायें ग़म की हम तक पहुँच न पायें
ल: ख़ुशियों की ख़ुश्बू से महके घर संसार हमारा
र: जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा, तुम्हारा हमारा
ल: अगर न मिलते इस जीवन में लेते जनम दुबारा
दो: जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा, तुम्हारा हमारा
तुम्हारा हमारा -४
Comments/Credits:
% There is a sad version also, a Lata solo