Browse songs by

janam janam kaa hai ye naataa teraa meraa saajanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जनम जनम का है ये नाता तेरा मेरा साजना
साथ कभी न छूटे प्यार कभी न टूटे बालमा

बनके शर्मीली दुल्हनें सज-धजके बहारें आएँगीं
मीठी-मीठी सी ख़ुशबू से मन की बगिया महकाएँगीं
बस गीत यही दुहराएँगीं, अमर रहेगा प्यार अपना

मैं सरिता तू सागर है मैं बदरी तू सावन है
मैं छवि हूँ सुंदर सपनों की तू आशाओं का दर्पन है
तू माझी मैं नैया तेरी, ये प्यार बना पतवार अपना

है प्रीत मधुर सी रागिनी जीवन बीना के तार की
जो देखी तेरे नैनों में है अमर वो ज्योति प्यार की
इस पार कभी उस पार कभी, हुआ मिलन सौ बार अपना

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S. Roy
% Date: 27 Aug 2003
% Series: GEETanjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image