jalii jo shaaK\-e\-chaman ... ek mai.n huu.N ek merii
- Movie: Taraana
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Kaif Irfani
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Madhubala
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

वेर्बल प्रेलुदे:
जली जो शाख-ए-चमन, साथ बाग़बाँ भी जला
जला के मेरे नशेमन को आस्मां भी जला
एक मैं हूँ एक मेरी बेक़सी की शाम है
अब तो तुझ बिन ज़िंदगी भी मुझ पे इक इल्ज़ाम है
दिल पे क्या गुज़री तेरे जाने से कोई क्या कहे
साँस जो आती है वो भी दर्द का पैग़ाम है
आँसूओं मुझ पर हँसो मेरे मुक़द्दर पर हँसो
अब कहाँ वो ज़िंदगी जिस का मुहब्बत नाम है
Comments/Credits:
% Transliterator: Nita Awatramani
