Browse songs by

jalaa pata.ng to isame.n qusuur kisakaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( जला पतंग तो
जला पतंग तो इसमें क़ुसूर किसका है ) -२
हुज़ूर शमा के सीने में नूर किसका है -२

नशे में झूम रही ई ई
नशे में झूम रही
है जो क़ायनात मेरी
नशे में झूम रही -२
है जो क़ायनात मेरी
नज़र से पूछिये -३
इसमें सरूर किसका है
नज़र से पूछिये
इसमें सरूर किसका है

हमारे इश्क़ की बेताबियों को देख लिया -२
ये अपने हूद से -३
पूछें ग़रूर किसका है
ये अपने हूद से
पूछें ग़रूर किसका है
जला पतंग तो इसमें क़ुसूर किसका है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image