Browse songs by

jal jal ke shamaa kii tarah fariyaad na karanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जल जल के शमा की तरह फ़रियाद न करना
मैं याद भी आऊँ तो मुझे याद न करना

मुश्किल है बहुत प्यार की दुनिया को बसाना
बेदर्द ज़माने का तरीका है पुराना
दो प्यार भरे दिल कभी आबाद ना करना
मैं याद भी आऊँ ...

आकाश की चोटी पे महल हमने बनाया
दुनिया से बहुत दूर जहाँ अपना बसाया
क़िस्मत ने मगर चाहा हमें शाद न करना
मैं याद भी आऊँ ...

अब अपने ख़्यालों में मुझे तुम न बसाना
भूले से कभी तुम मेरे सपनों में न आना
गर दिल में उठे दर्द तो फ़रियाद न करना
मैं याद भी आऊँ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image