jaisaa bhii hai tuu mujhako haay achchhaa lagataa hai
- Movie: Nayak The Real Hero
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Hariharan
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Rani Mukherjee
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जैसा भी है तू मुझको हाय अच्छा लगता है
हो
कभी मीठी लगती है कभी खट्टी लगती है -२
जैसी भी है तू मुझको हाय अच्छी लगती है
कभी कभी मीठी लगती है कभी कभी खट्टी लगती है
कभी कभी मीठी लगती है
हो
कभी झूठा लगता है कभी सच्चा लगता है
कभी झूठा लगता है सच्चा लगता है
जैसा भी है तू मुझको हाय अच्छा लगता है
( कभी कभी झूठा लगता है कभी कभी सच्चा लगता है
कभी कभी झूठा लगता है हाय ) -२
पसइ पसइ पस पसइ -६
ऊऊ
कभी मैं ये सोचूँ छू के तुझे देखूँ सच है या कोई सपना -२
सच हूँ की सपना हूँ मैं तेरा अपना हूँ
ओह सनम तेरी क़सम मेरा ऐतबार तू कर ले
मैं बरखा तू बादल मेरी आँखों का काजल
तू जहाँ मैं भी वहाँ तेरी जाँ मैं मेरी जाँ तू
ओ
कभी मीठी लगती है कभी खट्टी लगती है
हो ओ हो
कभी झूठा लगता है सच्चा लगता है
जैसा भी है तू मुझको हाय अच्छा लगता है
ओ
कभी लगे मोरनी सी कभी लगे चोरनी सी तुझको पुकरूँ किस नाम से
उ
कर दे तू एक इशारा मैं दौड़ी आऊँ यारा
छाँव-धूप मेरा रंग-रूप तेरे प्यार से है जुदा
आ सब को छोड़ के आजा हर बंधन तोड़ के आजा
साथ-साथ रहें संग-संग एक दूसरे के दिल में
हो
कभी मीठी लगती है कभी खट्टी लगती है
कभी झूठा लगता है सच्चा लगता है
जैसा भी है तू मुझको हाय अच्छा लगता है
कभी कभी मीठी लगती है कभी कभी खट्टी लगती है
कभी कभी मीठी लगती है
कभी कभी झूठा लगता है कभी कभी सच्चा लगता है
कभी कभी झूठा लगता है हाय
Comments/Credits:
% Comments: Dubbed From Tamil: Muthalavan
