Browse songs by

jahaa.N prem kaa paavan diyaraa jale

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जहाँ प्रेम का पावन दियरा जले
जहाँ बोले बचन तब नीर भरे
उसी अँगना में उसी द्वारे पे
बीते हमरा भी जीवन राम करे
जहाँ प्रेम का ...

कौन नदी की हम हैं लहर
कहो आके मिला रे किनारा
जोग लिखे बिन हम ... नाही
ऐसा मिलन हमारा
किन चरणों में ना घर न परे
जहाँ प्रेम का ...

जिस का नाही अपना कोई
जो कह दे उसे अपना ले
उस की करुणा उस की दया का
उतरे न करज उतारे
जिया जहाँ है वही जी ... मरे
जहाँ प्रेम का ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image