Browse songs by

jahaa.n me.n ko_ii ... pyaar ko_ii khel nahii.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जहां में कोई प्यार का दिवाना हो गया जहां
जीने मरने का होश है फिर उसे कहां
प्यार कोई खेल नहीं

आशिक़ी वो रोग है के लगे जो इक बार
दिल से फिर ये जाए ना करिये जतन हज़ार
तेरे लबों पर भी प्यारे रोना है ये हँसी नहीं
जहां में कोई ...

इश्क़ में कोई भी हो मजनूं या फ़रहाद
मिट गए शाहों के नाम पर ये ज़िंदा है आज
चाहत में दी जान जिसने वो कभी मरता नहीं
जहां में कोई ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image