jahaa.n me.n ko_ii ... pyaar ko_ii khel nahii.n
- Movie: Pyaar Koi Khel Nahin
- Singer(s): Kumar Sanu
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Mahima Chaudhary, Apurva Agnihotri
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जहां में कोई प्यार का दिवाना हो गया जहां
जीने मरने का होश है फिर उसे कहां
प्यार कोई खेल नहीं
आशिक़ी वो रोग है के लगे जो इक बार
दिल से फिर ये जाए ना करिये जतन हज़ार
तेरे लबों पर भी प्यारे रोना है ये हँसी नहीं
जहां में कोई ...
इश्क़ में कोई भी हो मजनूं या फ़रहाद
मिट गए शाहों के नाम पर ये ज़िंदा है आज
चाहत में दी जान जिसने वो कभी मरता नहीं
जहां में कोई ...