jahaa.N bhii dekhaa unhe.n sar jhukaa diyaa mai.n ne - - Mukesh
- Movie: non-Film
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Murli Manohar Swarup
- Lyricist: Ishratjahan Begum
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जहाँ भी देखा उन्हे सर झुका दिया मैं ने
ये क्या किया कि खुद ही को मिटा दिया मैं ने
चमन से दूर भी रहकर अरे चमन वालों
कली को फूल को हँसना सिखा दिया मैं ने
तड़प के लाख गिरे बिजलियां तो क्या ग़म है
खुद अपने हाथों नशेमन जला दिया मैं ने
गिरा भी रहने दो इशरत सफ़ीना तूफ़ां में
हर एक मौज को साहिल बना दिया मैं ने
Comments/Credits:
% Credits: (tanvi@utxvms.cc.utexas.edu) % Preeti Ranjan Panda (ppanda@ics.uci.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
