Browse songs by

jahaa.N bhii dekhaa unhe.n sar jhukaa diyaa mai.n ne - - Mukesh

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जहाँ भी देखा उन्हे सर झुका दिया मैं ने
ये क्या किया कि खुद ही को मिटा दिया मैं ने

चमन से दूर भी रहकर अरे चमन वालों
कली को फूल को हँसना सिखा दिया मैं ने

तड़प के लाख गिरे बिजलियां तो क्या ग़म है
खुद अपने हाथों नशेमन जला दिया मैं ने

गिरा भी रहने दो इशरत सफ़ीना तूफ़ां में
हर एक मौज को साहिल बना दिया मैं ने

Comments/Credits:

			 % Credits: (tanvi@utxvms.cc.utexas.edu)
%          Preeti Ranjan Panda (ppanda@ics.uci.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image