jagat bhar kii roshanii ke liye ... suuraj re tuu jalate rahanaa
- Movie: Harishchandra Taramati
- Singer(s): Hemant Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Prithviraj Kapoor, Jaymala
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जगत भर की रोशनी के लिये
करोड़ों की ज़िंदगी के लिये
सूरज रे जलते रहना
सूरज रे जलते रहना ...
जगत कल्याण की खातिर तू जन्मा है
तू जग के वास्ते हर दुःख उठा रे
भले ही अंग तेरा भस्म हो जाये
तू जल जल के यहँ किरणें लुटा रे
लिखा है ये ही तेरे भाग में
कि तेरा जीवन रहे आग में
सूरज रे ...
करोड़ों लोग पृथ्वी के भटकते हैं
करोड़ों आँगनों में है अँधेरा
अरे जब तक न हो घर घर में उजियाला
समझ ले अधूरा काम है तेरा
जगत उद्धार में अभी देर है
अभी तो दुनियाँ मैं अन्धेर है
सूरज रे ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
