jag biitii duniyaa kahatii hai
- Movie: The Unforgettable Hemant Kumar (Non-Film)
- Singer(s): Hemant Kumar
- Music Director: Durga Sen
- Lyricist: Pt B C Madhur
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जग बीती दुनिया कहती है
मैं अपनी बीती कहती है
कोई सुन ले रे कोई सुन ले रे
कोई सुन ले रे
आँखें जिसको चाहे उसको प्यार कभी न करना रे
दिल की दुनिया उजड़ जाएगी प्रीत से हरदम डरना रे
कोई सुन ले रे कोई सुन ले रे
कोई सुन ले रे
दो नैनों के कुछ बूँदों में जीवन ज्वाला जलती हैं
आँखें जब रोती हैं दुनिया की नज़र बदलती है
कोई सुन ले रे कोई सुन ले रे
कोई सुन ले रे
दिल लेकर लाखोँ जाते हैं पर देनेवाला कोई नहीं
मर मिटने की सब कहते हैं पर मरनेवाला एक नहीं
कोई सुन ले रे कोई सुन ले रे
कोई सुन ले रे
जग बीती दुनिया कहती है ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Prithviraj Dasgupta % Date: Jun 16, 2001 % Availability: The Unforgettable Hemant Kumar, % His best non-film songs. CS: HTC 02B 4455-6