jafaa_o.n ke badale bhii nazar\-e\-wafaa dii - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Arif
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जफ़ाओं के बदले भी नज़र-ए-वफ़ा दी
सितम करने वालों को हमने दुआ दी
अदा हो सकी कब मोहब्बत की कीमत
तेरे प्यार में जान भी दी तो क्या दी
तेरा नाम आया जो मेरी ज़बाँ पर
हवा गुनगुना दी फ़िज़ा मुस्कुरा दी
दिलों से जो करता रहा दिल का सुअदा
दुकाँ उसने कहते हैं कबसे बढ़ा दी
समन्दर की मौजों ने 'आरिफ़' से पूछा
किनारे पे क्यूँ तूने कश्ती जला दी
