jabase tumako dekhaa ... isako kyaa kahate hai.n ##L O V E##
- Movie: Kaaliyaa
- Singer(s): Chorus, Asha Bhonsle, Kishore Kumar, Kid
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Pran, Amitabh Bachchan, Amjad Khan, Parveen Babi
- Year/Decade: 1981, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ: जबसे तुमको देखा देखा ही करते हैं -२
तुम ही कुछ बतलाओ इसको क्या कहते हैं
kid: L O V E
आ: हाँ
kid: L O V E-२
कि: जबसे तुमको देखा जीते हैं मरते हैं -२
तुम ही कुछ बतलाओ इसको क्या कहते हैं
kid: L O V E-३
आ: दुनिया लगने लगी कोई सपनों की वादी
मौसम पहले न था कभी इतना गुलाबी
दुनिया लगने लगी कोई सपनों की वादी
को: सपनों की वादी
आ: मौसम पहले न था कभी इतना गुलाबी
को: इतना गुलाबी
आ: आज तो मुझपे न जाने कैसी है ये बेख़ुदी
kid: L O V E-३
कि: जबसे तुमको देखा जीते हैं मरते हैं
आ: तुम ही कुछ बतलाओ इसको क्या कहते हैं
कि: L O V E
आ: L O V E
कि: L O V E
आ: त र र -२
ल ल ल
कि: जानम जाते हो उधर कहाँ छोड़ो ये नज़ारे
आओ अपना नज़ारा देखो दिल में हमारे
जानम जाते हो उधर कहाँ छोड़ो ये नज़ारे
को: छोड़ो ये नज़ारे
कि: आओ अपना नज़ारा देखो दिल में हमारे
को: दिल में हमारे
कि: तुम हो वहाँ भी यहाँ भी ये कैसी जादूगरी
आ: L O V E
कि: L O V E
आ: L O V E
कि: जबसे तुमको देखा जीते हैं मरते हैं
आ: तुम ही कुछ बतलाओ इसको क्या कहते हैं
कि: L O V E
आ: L O V E
कि: L O V E
कि: तुम मिल गये तो बदल गये दिन जीवन के
आ: आ के जायें न बहार कभी अपने चमन से
कि: तुम मिल गये तो बदल गये दिन जीवन के
को: दिन जीवन के
आ: आ के जायें न बहार कभी अपने चमन से
को: अपने चमन से
कि: जो भी चाहा वही पाया अपनी यही ज़िंदगी
आ: L O V E
कि: L O V E
आ: L O V E
कि: जबसे तुमको देखा जीते हैं मरते हैं
आ: तुम ही कुछ बतलाओ इसको क्या कहते हैं
kid: L O V E-३
आ: ल ल
दो: ल ल
आ: ल ल
kid: L O V E-६
