jabase milii hai nazar dil hai meraa Dagar magar
- Movie: Sangeeta
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: P L Santoshi
- Actors/Actresses: Pran, Nigar, Shyam, Suraiyya
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जब से मिली है नज़र
दिल है मेरा डगर मगर
डगर मगर
जब से मिली है नज़र
पहले तो देखते थे हमको वो दूर से
शर्म से मजबूर से
अब तो हैं पूछते वो
ऐ घर तेरा है किधर
घर है किधर
जब से मिली है नज़र ...
पहले वो बोलते थे धीमी आवाज़ मे
फिर रहें हैं तार नए उल्फ़त के साज़ मे
उल्फ़त के साज़ मे
उठती है एक नई लहर
दिल है मेरा डगर मगर ..
कहने कम को दीजिये वो हमारे साथ हो
हाथों मे हाथ हो तारों भरी रात हो
कहने वाले कुछ कहें
हमको क्या है किसका डर
है किसका डर
जब से मिली है नज़र
Comments/Credits:
% Date: 7 Jun 2004 % Series: LATAnjali % Comments: No adjectives remain to lavish on the CR-Lata combo ! % generated using giitaayan
