Browse songs by

jabase ham tum bahaaro.n me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जब से हम तुम, बहारों में, हो बैठे गुम, नज़ारों में
जिअसे ये ज़िंदगी, जागी आँखों का ख़ाब है

मिलना तो था हमें, इस दिल की राह में
अफ़साना बन गये, (दीवाने जिनकी चाह में) - २
अफ़साने थे किसी दिन के, दीवाने थे किसी दिन के
जैसे ये रागिनी, जागी आँखों का ख़्वाब है

चाहत के नाम का, चाहत का जाम है
हलकी हलकी नशीली (भीगी भीगी शाम है) - २
मेरे सपने, तेरी राहें
तेरे ???, मेरी बाहें
जैसे ये बेख़ुदी, जागी आँखों का ख़्वाब है

जब से हम तुम बहारों में हो बैठे गुम नज़ारों में
जैसे ये ज़िंदगी प्यासी आँखों का ख़्वाब है

होंठों पे प्यार की, मीठी सी रागिनी
चहरे पे आरज़ू की धीमी-धीमी रोशनी
मेरी धड़कन, तेरी बातें
तेरे जलवे, मेरी आँखें
जैसे ये रोशनी, जागी आँखों का ख़्वाब है

जो नैना मोड़ के, दो नैना जोड़ दे
जो इतना शोख है वो शर्माना भी छोड़ दे
ये शोखी सी निगाहों की
ये चोरी सी अदाओं की
जैसे ये दिल्लगी, जागी आँखों का ख़्वाब है

Comments/Credits:

			 % Shashikant Joshi 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 03/30/1997, 01/26/1996
% Credits: Preetham Gopalaswamy 
%          David Anthony Windsor 
%          Balaji A.S. Murthy 
% Editor: Rajiv Shridhar 
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image