Browse songs by

jabase dekhaa tumako ... ham to mohabbat karegaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हम तो मोहब्बत करेगा हम तो मोहब्बत

जब से देखा तुमको ऐ जादूगर हसीं
उस दिन से तो ये दिल कहीं लगता ही नहीं
तब से क्या हाल है कहूं क्या
दिल है दीवाना तुम्हारा करता भी क्या हाय बेचारा

जब से देखा तुमको ऐ जादूगर हसीं
तब से मेरा भी दिल लगता नहीं कहीं
उस दिन से न पूछो हुआ क्या
दिल है दीवाना तुम्हारा करता भी क्या हाय बेचारा
हम तो मोहब्बत ...

मिलते ही यहां तो अभी से हलचल बढ़ी है जलता है सीना
ओ हाथ लगा के ज़रा देखो कैसा मुझे भी आए पसीना
बुरा हाल दोनों का यारा
दिल है दीवाना ...

हूं रही जो यही बेकरारी अंजाम आगे जाने क्या होगा
अभी स.म्भाला था जिगर को के ऐसा धड़का ये दिल कि तौबा
दिखने लगा दिन में तारा
दिल है दीवाना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image