jabase bulabul tuune do tinake liye
- Movie: Lamha Lamha (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali, Rafique Husain
- Lyricist: Ameer Minai
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जबसे बुलबुल तूने दो तिनके लिये
टूटती हैं बिजलियाँ इनके लिये
कौन वीराने में देखेगा बहार
फूल जंगल में खिले किनके लिये
सारी दुनिया के हैं वो मेरे सिवा
मैंने दुनिया छोड़ दी जिनके लिये
वस्ल का दिन और इतना मुख़्तसर
दिन गिने जाते थे इस दिन के लिये
बाग़बाँ कलियाँ हों हल्के रंग सी
ये उम्मिदें एक कमसिन के लिये