Browse songs by

jabase bulabul tuune do tinake liye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जबसे बुलबुल तूने दो तिनके लिये
टूटती हैं बिजलियाँ इनके लिये

कौन वीराने में देखेगा बहार
फूल जंगल में खिले किनके लिये

सारी दुनिया के हैं वो मेरे सिवा
मैंने दुनिया छोड़ दी जिनके लिये

वस्ल का दिन और इतना मुख़्तसर
दिन गिने जाते थे इस दिन के लिये

बाग़बाँ कलियाँ हों हल्के रंग सी
ये उम्मिदें एक कमसिन के लिये

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image