Browse songs by

jabase balam ghar aa_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( जबसे बलम घर आए
जियरा मचल-मचल जाए ) -२

ओ दिल ने दिल से कहा था फ़साना -२
लौट आया है गुज़रा ज़माना
ख़ुशियाँ साथ-साथ लाए
जियरा मचल-मचल ...

ओ ला के आँखों से दिल में बिठाऊँ -२
मुस्कुरा के सितारे लुटाऊँ
आशा झूम-झूम गाए
जियरा मचल-मचल ...

ओ दिन हैं अपने मोहब्बर जवाँ है
उनसे आबाद दिल का जहाँ है -२
मन के चोर चले आए
जियरा मचल-मचल ...

Comments/Credits:

			 % Credits: Ashok Dhareshwar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image