Browse songs by

jab usane gesuu bikharaaye baadal aayaa jhuum ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जब उसने गेसू बिखराये
बादल आया झूम के
मस्त उमंगें लहराई हैं
रंगीं मुखड़ा चूम के

ग़ुँचा महका बुलबुल चहका -२
नाचे भँवरा घूम के

जब उसने गेसू बिखराये
बादल आया झूम के

उसके नैन गुलाबी -२
कर दें सबको शराबी -२

बादल आया झूम के
जब उसने गेसू बिखराये
बादल आया झूम के

( जब हँस-हँस कर वो बोले
कानों में वो रस घोले
हर दिल में अरमाँ डोले
इश्क़ अपनी आँखें खोले ) -२


( उसने पैमाना छलकाया
आ साक़ी
मस्ती में आँचल ढलकाया
आ साक़ी ) -२
रोओम झुम रुम झुम

बादल आया झूम के
जब उसने गेसू बिखराये
बादल आया झूम के
मस्त उमंगें लहराई हैं
रंगीं मुखड़ा चूम के

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image