jab tumhe.n aashiqii maaluum hogii
- Movie: Ajnabee
- Singer(s): Kumar Sanu
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bobby Deol, Akshay Kumar, Bipasha Basu, Kareena Kapoor
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हूं हूं हूं हूं हूं हूं हूं हूं
हा हा हा हा हा हा हा
जब तुम्हें आशिक़ी मालूम होगी
मेरी दीवानगी मालूम होगी
कितनी तन्हा है मोहब्बत के बिना
तुम को ये ज़िंदगी मालूम होगी
जब तुम्हें आशिक़ी ...
कैसा दर्द होता है दिल के टूट जाने से
आ के ज़रा पूछो तुम अपने दीवाने से
मेरा दिल टूटा है मेरा रब रूठा है
रब से ज्यादा तुझे चाहूँ रब की कसम
जब तुम्हें बंदगी मालूम होगी
मेरी दीवानगी मालूम होगी
कितनी तन्हा है ...
तारे बुझ जाएंगे चाँद जल जाएगा
पर ये दीवाना तेरा तुझ को ना भुलाएगा
ज़ख्मों को सीना क्या बिन तेरे जीना क्या
चाहूंगा मैं तुम्हें अब तो मर के सनम
जब तुम्हें ये लगी मालूम होगी
मेरी दीवानगी मालूम होगी
कितनी तन्हा है ...
पहली कसम प्यार की तुम याद रखना सनम
