jab tum mere saamane hotii ho
- Movie: Hote Hote Pyaar Ho Gayaa
- Singer(s): Sadhana Sargam, Chorus, Udit Narayan
- Music Director: Anand Raj Anand, Pradeep-Ejaz
- Lyricist: M G Hashmat
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Kajol, Atul Agnihotri, Ayesha Jhulka
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जब तुम मेरे सामने होती हो
दुनिया को भूल जाता हूँ
तेरा दीदार करता हूँ
जब तुम मेरे सामने ...
तस्वीर तेरी ऐसे दिल में समाई है
रूप में तेरे जैसे हुस्न-ए-ख़ुदाई है
चाँद और तारे सारे तुझपे हैं क़ुर्बान
हरदम तेरे ख्वाबों ख्यालों में रहता हूँ
हाँ दुनिया को भूल जाता ...
दिल की धड़कन कह रही है
अब ना जाना मुझे छोड़कर
दिल पे तेरा ही नाम लिखा है
क्या करोगी इसे तोड़कर
दिल जो टूटा ज़िंदगी भर
जुड़ेगा कहां
ओ हो हो दुनिया को भूल जाता ...
तारीफ़ उसकी करूं क्या
जिसने बनाया तुम्हें
बहुत प्यार नाज़-ओ-अदा से
जिसने सजाया तुम्हें
तेरे जैसी कोई हसीना
फिर से बनेगी कहां
तेरे नशे में झूम कर गाता हूँ
दुनिया को भूल जाता ...
