Browse songs by

jab terii yaad kaa tuufaan guzar jaayegaa - - Runa Laila

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जब तेरी याद का तूफ़ान गुज़र जायेगा
दिल किसी और समंदर में उतर जायेगा

दश्त से दूर सही साया-ए-दीवार तो है
हम न ठहरेंगे कोई ठहर जायेगा

अपने हालात से मैं सुलह तो कर लूँ लेकिन
मुझमें रूपोश जो एक शख़्श है मर जायेगा

दाग़ रहने के लिये होते हैं रह जायेंगे
वक़्त का काम गुज़रना है गुज़र जायेगा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image