jab terii yaad kaa tuufaan guzar jaayegaa - - Runa Laila
- Movie: non-Film
- Singer(s): Runa Laila
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जब तेरी याद का तूफ़ान गुज़र जायेगा
दिल किसी और समंदर में उतर जायेगा
दश्त से दूर सही साया-ए-दीवार तो है
हम न ठहरेंगे कोई ठहर जायेगा
अपने हालात से मैं सुलह तो कर लूँ लेकिन
मुझमें रूपोश जो एक शख़्श है मर जायेगा
दाग़ रहने के लिये होते हैं रह जायेंगे
वक़्त का काम गुज़रना है गुज़र जायेगा