jab tasawwur meraa chupake se tujhe chhuu aaye
- Movie: Haseen Lamhen (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Qateel Shifai
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जब तसव्वुर मेरा चुपके से तुझे छू आये
अपनी हर साँस से मुझको तेरी ख़ुश्बू आये
मशग़ला अब है मेरा चाँद को तकते रहना
रात भर चैन न तुझ बिन किसी पहलू आये
घंटियाँ बजने लगीं हिज्र के सन्नाटे से
गुनगुनाता हुआ ऐसे में अगर तू आये
जब कभी गर्दिश-ए-दौराँ ने सताया मुझको
मेरी जानिब तेरे फैले हुये बाज़ू आये
Comments/Credits:
% this is also in Best Of Ghulam Ali
