Browse songs by

jab tasawwur meraa chupake se tujhe chhuu aaye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जब तसव्वुर मेरा चुपके से तुझे छू आये
अपनी हर साँस से मुझको तेरी ख़ुश्बू आये

मशग़ला अब है मेरा चाँद को तकते रहना
रात भर चैन न तुझ बिन किसी पहलू आये

घंटियाँ बजने लगीं हिज्र के सन्नाटे से
गुनगुनाता हुआ ऐसे में अगर तू आये

जब कभी गर्दिश-ए-दौराँ ने सताया मुझको
मेरी जानिब तेरे फैले हुये बाज़ू आये

Comments/Credits:

			 % this is also in Best Of Ghulam Ali
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image