jab tak hai jaa.N jaan\-e\-jahaa.N mai.n naachuu.Ngii
- Movie: Shole
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Dharmendra, Amitabh Bachchan, Sanjeev Kumar, Hema Malini, Amjad Khan, Jaya Bhaduri
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जब तक है जां, जान-ए-जहाँ,
मैं नाचूँगी
प्यार कभी भी मरता नहीं
मौत से भी ये डरता नहीं
लुट जाएंगे मिट जाएंगे मर जाएंगे हम
ज़िन्दा रहेगी हमारी दास्तां
ओ हां, जब तक है जां ...
टूट जाए पायल तो क्या
पाँव हो जाएं घायल तो क्या
दिल दिया है दिल लिया है प्यार किया है तो
देना पड़ेगा मुहब्बत का इम्तहां
ओ हां, जब तक है जां ...
ये नज़र झुक सकती नहीं
ये ज़ुबां रुक सकती नहीं
मैं कहूँगी ग़म सहूँगी चुप रहूँगी क्या
बेबस हूँ लेकिन नहीं मैं बेज़ुबां
ओ हां, जब तक है जां ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)