jab se tumhe.n dekhaa hai aa.Nkho.n me.n tumhii.n tum ho
- Movie: Gharana
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Asha Parekh, Raj Kumar
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

र : जब से तुम्हें देखा है आँखों में तुम्हीं तुम हो
आ : हम भी यही कहते हैं साँसों में तुम्हीं तुम हो
र : आ गए प्यार के दिन बेखुदी छाने लगी
आ : मस्तियाँ झूम उठीं ज़िन्दगी गाने लगी -२
र : दिल के नए नग़मों की तानों में तुम्हीं तुम हो
आ : जब से तुम्हें देखा ...
जब से चाहा है तुम्हें भीगा-भीगा है समाँ
र : जब से चाहा है तुम्हें हर नज़ारा है जवाँ -२
आ : दिल में तुम्हीं रहते हो यादों में तुम्हीं तुम हो
र : जब से तुम्हें देखा ...
दीप ख़ुशियों के सदा दिल में जलते ही रहें -२
आ : प्यार की दुनिया में हम साथ चलते ही रहें
र : क्यूँ न मिले मंज़िल जब राहों में तुम्हीं तुम हो
हम भी यही कहते ...
आ : जब से तुम्हें देखा ...
