Browse songs by

jab se sarakaar ne nashaabandii to.D dii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जब से सरकार ने नशाबन्दी तोड़ दी
मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी

छुप-छुप के पीने का मज़ा कुछ और था
वो भी क्या दिन थे blackमें मँगाते थे
मैख़ाने खुल गए सारे मज़े धुल गए
रोक भी तोड़ दी बोतल भी फोड़ दी
जब से सरकार ...

female: hello-hello handsome. You are always welcome.

private clubमें miss rosyरोज़ पिलाती थी
सीटी भी बजाती थी गाना भी सुनाती थी

female: come on, boy. come on.

मुन्ने की माता जी एक पैग़ाम लाती हैं
सामने वो बाप के सौ-सौ दुखड़े सुनाती हैं
जीना हराम हुआ पीना हराम हुआ
चढ़ते नशे की टांग बीवी ने तोड़ दी
मानो या ना मानो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image