jab se mai.nne dil lagaayaa
- Movie: Dost
- Singer(s): Talat Mehmood, Madhubala Jhaveri
- Music Director: Hansraj Behl
- Lyricist: Asad Bhopali
- Actors/Actresses: Usha Kiran, Suresh
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

तलत:
जब से मैं ने दिल लगाया दिल कहीं लगता नहीं
मधुबाला:
ऐ मुहब्बत वो जहाँ हैं तू मुझे ले चल वहीं
ले के जाऊँ मैं कहाँ रुसवाईओं का काफ़िला,
हाये काफ़िला, हाये काफ़िला
तलत:
ख़त्म होगा जाने किस दिन दो दिलों का फ़ासला,
हाये फ़ासला, हाये फ़ासला
मधुबाला:
आरज़ूएं दिल की सारी ख़ाक हो कर रह गईं
तलत:
जब से मैं ने दिल लगाया दिल कहीं लगता नहीं
जी ना रोने से बहलता है न अब फ़रियाद से,
फ़रियाद से, फ़रियाद से
मधुबाला:
दिल का ग़म कुछ और बढ़ जाता है उन की याद से,
हाये याद से, हाये याद से
तलत:
और उन को भूल जाना भी मेरे बस में नहीं
मधुबाला:
ऐ मुहब्बत वो जहां हैं तू मुझे ले चल वहीं
मुझ से किस्मत भी ख़फ़ा है, और वो भी हैं जुदा,
हाये हैं जुदा, हाये हैं जुदा
तलत:
प्यार की पहली किरन चमकी तो सूरज ढल गया,
हाये ढल गया, हाये ढल गया
मधुबाला:
मेरी दुनिया में अंधेरे के सिवा कुछ भी नहीं
तलत:
जब से मैं ने दिल लगाया दिल कहीं लगता नहीं
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar % Comments:Geetanjali Series % Date: 3 November 2002
