jab se mai.n zaraa saa badanaam ho gayaa
- Movie: Gumraah
- Singer(s): Abhijeet
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Sridevi, Sanjay Dutt, Rahul Roy, Anupam, Kunika, Soni Razdan
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जब से मैं ज़रा सा बदनाम हो गया
राम कसम मेरा बड़ा नाम हो गया
जब तक जीता रहूं यूं ही पीता रहूं
साकी और पिला अरे बोतल मुंह से लगा
लब पे प्यास जगी दिल में आग लगी
एक घूंट में ही खाली जाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा ...
मेरा हो बड़ा नाम हो गया
मेरा रे बड़ा नाम हो गया
मैं महलों में रहा मैं गलियों में रहा
देखे जेल सभी जीते खेल सभी
पर दिल हार दिया मैने प्यार किया होय होय होय होय
होना था ये मेरा अंजाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा ...
वो एक शोख गज़ल वो मदमस्त कोयल
वो सावन की घटा वो पर्वत की हवा
उसको देख लिया वादा एक किया
आज से मैं तेरा गुलाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा ...
बंजारों की तरह आवारों की तरह
आए नींद जहां सोजा यार वहां
कल की किसको खबर कल कुछ भी हो मगर
आज रात का तो इंतज़ाम हो गया
जब से मैं ज़रा सा ...