jab rain aayii ... ye kaun mujhe yaad aayaa hai
- Movie: Taj Mahal
- Singer(s): Ajoy Chakraborthy
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Naqsh Lyallpuri, Syed Gulrez?
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 2005, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जब रैन आयी जब साँझ गयी
जब रैन आयी
ये कौन मुझे याद आया है -२
जब साँझ गयी
जब रैन आयी
जब साँझ गयी
जब रैन आयी
मैं भूल के भी ना भूल सका -२
यूँ उसने मुझे
यूँ उसने मुझे तड़पाया है
जब साँझ गयी -२
जब रैन आयी
रैन आयी -२
साँझ गयी
जब रैन आयी
साँझ गयी
जब रैन -२
जब रैन आयी
जब रैन
जब रैन आयी
जब साँझ गयी
जब रैन आयी
ये कौन मुझे याद आया है
जब साँझ
साँझ गयी
जब रैन आयी
जब साँझ गयी
जब रैन आयी
जब साँझ गयी