jab naam teraa pyaar se likhatii hai.n u.ngaliyaa.N
- Movie: Desires (non-Film)
- Singer(s): Chitra Singh
- Music Director: Jagjit Singh
- Lyricist: Madan Pal
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जब नाम तेरा प्यार से लिखती हैं उंगलियाँ
मेरी तरफ़ ज़माने की उठती हैं उंगलियाँ
दामन सनम का हाथ में आया था एक पल
दिन-रात उस ही पल से महकती हैं उंगलियाँ
जिस दिन से दूर हो गए उस दिन से ही सनम
बस दिन तुम्हारे आने की गिनती हैं उंगलियाँ
पत्थर तराशकर न बना ताज एक नया
फ़नकार की जहाँ में कटती हैं उंगलियाँ
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Date: Thu Jul 27 1995 % Credits: Nita % Comments: Album Desires