jab mai.n kahatii huu.N ... i.ntazaar aur abhii
- Movie: Char Dil Char Rahen
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Nimmi, Raj Kapoor, Shammi Kapoor, Meena Kumari
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जब मैं कहती हूँ, के एक रोज़ हुज़ूर आयेंगे
तो दिल ये कहता है, की एक दिन तो ज़रूर आयेंगे
इंतज़ार और अभी,और अभी,और अभी -२
इंतज़ार और
साँझ की लाली, सुलग सुलग कर बन गैइ काली धूल
आये ना बालम बेदर्दी, मैं चुनती रह गैइ फूल
इंतज़ार और अभी, और अभी, और अभी -२
इंतज़ार और
रैन भैइ, वो ? अँखियां में चुभने लगे तारे
देस में मैं परदेसन हो गैइ, जब से पिया सिधारे
जब से पिया सिधारे
इंतज़ार और अभी, और अभी, और अभी -२
इंतज़ार और
भोर भैइ, पर कोई ना आया, सूनी सेज बसाने
तारे डूबे, दीपक बुझ गये -२
राख हुए परवाने
इंतज़ार और अभी, और अभी, और अभी -२
इंतज़ार और
Comments/Credits:
% Transliterator: % Date:4 August 2001
