jab liyaa haath me.n haath nibhaanaa saath mere sajanaa
- Movie: Vachan
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Geeta Bali, Radhakishan, Balraj Sahni
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आ: जब लिया हाथ में हाथ निभाना साथ मेरे सजना
देखो जी हमें छोड़ न जाना
र: साथ कभी ना छूटे चाहे दुश्मन बने ज़माना
आ: देखो जी हमें छोड़ न जाना
र: देखो जी द्ल तोड़ न जाना
आ: फूलों की बारात सजी है और कलियों की डोली
जीवन भर के लिये पिया मैं आज तुम्हारी हो ली
आज तुम्हारी हो ली
घूँघट की रखोगे लाज वचन दो आज मेरे सजना
आ: देखो जी मुख मोड़ न जाना
र: देखो जी दिल तोड़ न जाना
र: नीले अम्बर वाला देगा निस दिन मेरी गवाही
सदा ये प्रीत निबाहूँगा मैं सदा है प्रीत निभाई
सदा है प्रीत निभाई
आ: दुनिया में प्यार का नाम न हो बदनाम मेरे सजना
देखो जी दिल तोड़ न जाना
र: साथ कभी ना छूटे चाहे दुश्मन बने ज़माना
आ: देखो जी हमें छोड़ न जाना
र: देखो जी दिल तोड़ न जाना
दो: आऽ ओऽ