jab kabhii jaam ko ho.nTho.n se lagaayaa mai.nne
- Movie: Saugaat (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Jay-Vijay
- Lyricist: Qateel Shifai
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जब कभी जाम को होंठों से लगाया मैंने
रक्स करता हुआ देखा तेरा साया मैंने
मुझसे मत पूछ मेरे शहर के वाइज़ से पूछ
क्यूँ तेरी आँख को पैमाना बनाया मैंने
लोग कहते हैं वो तारीफ़ तेरे हुस्न की थी
आ सा गीत जो महफ़िल में सुनाया मैंने
शेर-ओ-नग़्मात का रिश्ता कभी टूटा न 'क़तील'
जब ग़ज़ल बनके वो आया उसे गाया मैंने