Browse songs by

jab jab phuul khile tujhe yaad kiyaa hamane

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


Talat
जब-जब फूल खिले -२
तुझे याद किया हमने, जब-जब फूल खिले

Lata
देख अकेला हमें -२
हमें घेर लिया ग़म ने, जब-जब फूल खिले

मन को मैंने लाख मनाया पर अब तो है वो भी पराया -२
ज़ख़्म किये नासूर -२
तेरी याद के मरहम ने
जब-जब फूल खिले ...

Talat
मिलने के हैं लाख बहाने लेकिन मन का मीत न माने -२
दिल तोड़ा हर बार -२
मेरे भोले हमदम ने
जब-जब फूल खिले ...

Lata
पत्थर दिल तक़दीर मिली है पैरों में ज़ंजीर मिली है -२
राज़ मेरे दिल के -२
कहे रोके शबनम ने
जब-जब फूल खिले

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S. Roy
% Date: Nov 16, 2002
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image