Browse songs by

jab Gam\-e\-ishq sataataa hai to ha.Ns letaa huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जब ग़म-ए-इश्क़ सताता है तो हँस लेता हूँ
हादसा याद जब आता है तो हँस लेता हूँ
जब ग़म-ए-इश्क़ ...

मेरी उजड़ी हुई दुनिया में तमन्ना का चिराग़
जब कोई आ के जलाता है तो हँस लेता हूँ
जब ग़म-ए-इश्क़ ...

कोई दावा नहीं फ़रियाद नहीं रंग नहीं
रहम जब अपने पे आता है तो हँस लेता हूँ
जब ग़म-ए-इश्क़ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image