Browse songs by

jab ek la.Dakaa ek la.Dakii se ... ishq\-vishk pyaar\-vyaar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कु : जब एक लड़का एक लड़की से मिलता है पहली बार -२
तो क्या होता है बोलो यार
इश्क़-विश्क प्यार-व्यार -४
अ : जब एक लड़की एक लड़के से मिलती है पहली बार -२
तो क्या होता है बोलो यार
इश्क़-विश्क प्यार-व्यार -४

कु : दिल है दीवाना दिल का फ़साना दिल ने कहा दिल ने सुना
हो दिल सोचता है दिल चाहता है दिल ने तुझे आशिक़ चुना
ये दिल करता है बार-बार
इश्क़-विश्क प्यार-व्यार -४

अ : ना दर्द जाए ना नींद आए ना एक पल आए क़रार
हो ना होश में हम ना होश में तुम ना जाने क्या छाया ख़ुमार
कर देता है क्यों बेक़रार
इश्क़-विश्क प्यार-व्यार -४

कु : जब एक लड़का एक लड़की से मिलता है पहली बार
अ : जब एक लड़की एक लड़के से मिलती है पहली बार
दो : तो क्या होता है बोलो यार
कु : इश्क़-विश्क प्यार-व्यार
अ : इश्क़-विश्क प्यार-व्यार
कु : इश्क़-विश्क प्यार-व्यार
अ : इश्क़-विश्क प्यार-व्यार

Comments/Credits:

			 % Producer: TIPS Films, Kumar S Taurani, Ramesh S Taurani, Director: Ken Ghosh
% Audio: Tips Industries Ltd, tipsmusicfilms.com
% Cassette: Stereo TC-21834, Rs 42/-, CD: TCCD 7297/98, Cost: Rs 99/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image