jab ek kazaa se guzaro to ik aur kazaa mil jaatii hai
- Movie: Devta
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Danny, Rakesh Roshan, Sanjeev Kumar, Sarika, Shabana Azmi
- Year/Decade: 1978, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जब एक कज़ा से गुज़रो तो इक और कज़ा मिल जाती है
मरने की घड़ी मिलती है अगर जीने की रज़ा मिल जाती है
जब एक कज़ा से ...
इस दर्द के बहते दरिया में हर ग़म है मरहम कोई नहीं
हर दर्द का ईसा मिलता है ईसा की मरियम कोई नहीं
साँसों की इजाज़त मिलती नहीं जीने की सज़ा मिल जाती है
जब एक कज़ा से ...
मैं वक़्त का मुज़रिम हूँ लेकिन इस वक़्त ने क्या इंसाफ़ किया
जब तक जीते हो जलते रहो जल जाओ तो कहना माफ़ किया
जल जाए ज़रा सी चिंगारी तो और हवा मिल जाती है
जब एक कज़ा से ...
