jab dil churaa_e ko_ii ... dil sochataa hai aur rotaa hai zaar zaar
- Movie: Gunaah
- Singer(s): Alka Yagnik, Babul Supriyo
- Music Director: Anand Raj Anand
- Lyricist: Praveen Bhardwaj
- Actors/Actresses: Bipasha Basu, Dino Morea
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जब दिल चुराए कोई अपना बनाए कोई
सपने दिखाए और हो जाए फिर जुदा
चाहत के सब अफ़साने दिल जिनको सच ही माने
बनके वो रह जाते हैं इक अनसुनी सदा
ओ क्यूँ देखे हमने चाहत के सपने
दिल सोचता है और रोता है ज़ार ज़ार
जब दिल चुराए ...
ये दूरियाँ दिल की मजबूरियाँ दिल की
सच है मगर फिर भी माने ना दिल मेरा
भीगी सी आँखों में सूनी सी राहों में
हम ले चले हैं कितनी यादों का कारवाँ
हो अब मन ही मन में दीवानेपन में
दिल सोचता है और रोता है ज़ार ज़ार
जब दिल चुराए ...
दिल में तमन्ना है दिल में इरादे हैं
ख्वाबों के मेले लेकर जाएँ भी तो कहाँ
कुछ तुम न कह सके कुछ हम न कह सके
जाने क्यूँ हो जाती है खामोश ये ज़ुबां
हो क्या दिल को हो गया है क्या दिल का खो गया है
दिल सोचता है और रोता है ज़ार ज़ार
जब दिल चुराए ...
