Browse songs by

jab dil churaa_e ko_ii ... dil sochataa hai aur rotaa hai zaar zaar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जब दिल चुराए कोई अपना बनाए कोई
सपने दिखाए और हो जाए फिर जुदा
चाहत के सब अफ़साने दिल जिनको सच ही माने
बनके वो रह जाते हैं इक अनसुनी सदा
ओ क्यूँ देखे हमने चाहत के सपने
दिल सोचता है और रोता है ज़ार ज़ार
जब दिल चुराए ...

ये दूरियाँ दिल की मजबूरियाँ दिल की
सच है मगर फिर भी माने ना दिल मेरा
भीगी सी आँखों में सूनी सी राहों में
हम ले चले हैं कितनी यादों का कारवाँ
हो अब मन ही मन में दीवानेपन में
दिल सोचता है और रोता है ज़ार ज़ार
जब दिल चुराए ...

दिल में तमन्ना है दिल में इरादे हैं
ख्वाबों के मेले लेकर जाएँ भी तो कहाँ
कुछ तुम न कह सके कुछ हम न कह सके
जाने क्यूँ हो जाती है खामोश ये ज़ुबां
हो क्या दिल को हो गया है क्या दिल का खो गया है
दिल सोचता है और रोता है ज़ार ज़ार
जब दिल चुराए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image