jab chhaaye meraa jaaduu, koii bach na paaye
- Movie: Loot Maar
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Amit Khanna
- Actors/Actresses: Tina Munim, Dev Anand, Rakhee, Amjad Khan, Kalpana Iyer
- Year/Decade: 1980, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जब छाये मेरा जादू, कोई बच न पाये, हाय!
फूलों की नमर्ई हूँ मैं
शोलों की गमर्ई हूँ मैं
तूफ़ानों की हलचल हूँ
हवाओं का आँचल हूँ मैं
जो ढूँढे हो, वो ही पाये
फिर भी हाथ न आये, हा!
जब छये ...
कभी मैं ददर् जगाती हूँ
कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हूँ
कभी मैं राज़ छुपाती हूँ
कभी ख़ुद राज़ बन जाती हूँ
दुल टूटे, हो, सौ छूटे
फिर भी तू पीछे आये, हा!
जब छाये ...
मुझसे तुम टकराना न
आके यहाँ पछताना न
मेरा बदन पिघला सोना
जान भी जाये खबर हो न
ये मस्ती, नहीं सस्ती
दिलवाला ही बोली लगाये, हा!
जब छये ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Vandana V Iyengar % Comments: The Missing Element #8
