Browse songs by

jab bhii aa.Nkho.n me.n ashq bhar aaye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जब भी आँखों में अश्क़ भर आये
लोग कुछ डूबते नज़र आये

मुद्दतें हो गईं सहर देखे
कोई आहट कोई ख़बर आये

चाँद जितने भी गुम हुए शब के
सबके इल्ज़ाम मेरे सर आये

मुझको अपना पता ठिकाना मिले
वो भी इक बार मेरे घर आये

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image