jab aane waale aate hai.n
- Movie: Madhosh
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Usha Kiran, Manhar, Meena Kumari, Zillobai
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
जब आने वाले आते हैं
फिर आ के चले क्यूँ जाते हैं
इक आग लगा कर सीने में
क्यूँ दूर खड़े मुस्काते हैं
लाखों थी उमंगे जब दिल ने
तेरे प्यार की आस लगाई थी -२
तेरा प्यार तो हमको मिल न सका
तेरी याद से दिल बहलाते हैं
जब आने वाले आते हैं
फिर आ के चले क्यूँ जाते हैं
( ऐ दुनिया वालो देखो हम
कैसे तक़दीर के मारे हैं ) -२
कैसे तक़दीर के मारे हैं
हम उनके हैं दिल उनका है
फिर भी वो हमें ठुकराते हैं
जब आने वाले आते हैं
फिर आ के चले क्यूँ जाते हैं
तड़पाने वाले शाद रहें
वो जहाँ भी है आबाद रहे -२
इतना ही गिला है बस उनसे
क्यूँ याद हमें वो आते हैं
जब आने वाले आते हैं
फिर आ के चले क्यूँ जाते हैं
इक आग लगा कर सीने में
क्यूँ दूर खड़े मुस्काते हैं