jaatii huu.N mai.n, jaldii hai kyaa
- Movie: Karan Arjun
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Shah Rukh Khan, Kajol
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अ: जाती हूँ मैं
क: जळी है क्या
अ: धड़के जिया
क: वो क्यों भला
अ: खुद से ही डरने लगी हूँ मैं
प्यार करने लगी हूँ
क: खुद से इतना दरोगी तुम
प्यार कैसे करोगी
अ: जादू तेरे जिस्म का
तेरी ओर खींचे मुझे
काबू न खुद पे रहे
जब-जब मैं देखूँ तुझे
क: कदम बहक जाएंगे
ये क्यों तुम ने सोचा
क्या मेरी चाहत पे तुमको नहीं भरोसा
अ: तुम पर मुझको यकीं है
खुद पर यकीं नहीं
जाती हूँ ...
क: लेके तेरे लब की लाली
जीवन को रँगीन करेंगे
ख़्वाबों में तुमको भरेंगे
कल तक तभी जी सकेंगे
अ: खुद को सम्भाले रखिये
मुझ को सम्भलने दीजिये
होश मैं अपनी खो जाऊँ
इतना प्यार न दीजिये
क: प्यार है दीवनापन होश का काम नहीं
अ: जाती हूँ ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 10/31/1996
