jaataa hai kahaa.n sun ... dil churaa ke jaa rahaa hai
- Movie: Hum Aapke Dil Mein Rehte Hain
- Singer(s): Hema Sardesai, Anu Malik
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Anupam Kher, Kajol
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ब बा बा बू बा बू बाबू you know that I I I love you
love you love you you you
आय हाय हाय जाता है कहां सुन सुन सुन सुन ओ मेरी जां
दिल चुरा के जा रहा है होगा तुझको आना फिर यहां यहां यहां you you
आय हाय हाय जाती है कहां सुन सुन सुन सुन ओ मेरी जां
दिल चुरा के जा रही है होगा तुझको आना फिर यहां you you
मौसम ये कह रहा है तुझे मैं प्यार की बहार दूं
मैं भी ये सोचती हूं तुझे मैं और इन्तज़ार दूं
अगर तू हसीन है तो जवान मैं भी हूँ मेरे सनम
जा ना करीब आ ना दीवानेपन की है तुझे कसम कसम कसम you you
आय हाय हाय ...
तुम तो अजीब हो जी जो कहना मेरा मानते नहीं
तुम भी कमाल हो जी जो हाल मेरा जानते नहीं
छोड़ो सताओ ना यूं कि फिर मिलेंगे हम यहीं पे कल
आओ चलाओ ना यूं मिलेंगे फिर ना हमको ऐसे पल हां पल ये पल you you
आय हाय हाय ...
