jaa_oge Thes lagaa ke bahut pachhataa_oge
- Movie: Fareb
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Kishore Kumar, Lalita Pawar, Tiwari, Shakuntala, Hameeda Bano
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जाओगे ठेस लगा के बहुत पछतावोगे बालमा -२
जाओगे ठेस लगा के
कोई कमी तो होगी न मुझ बिन
याद मेरी पर आयेगी जिस दिन -२
( पहरों उदास फिरोगे
मुझे जो नहीं पाओगे बालमा ) -२
जाओगे ठेस लगा के बहुत पछतावोगे बालमा
जाओगे ठेस लगा के
काली घटा जब रोयेगी आ के
रुक जाओगे तुम कुछ गाते-गाते -२
( पूछेगा कोई जो तुमसे
तो कुछ ना बताओगे बालमा ) -२
जाओगे ठेस लगा के बहुत पछतावोगे बालमा
जाओगे ठेस लगा के
जाते हो जाओ अँखियाँ बदलके -२
कर दूँगी जब जिया तुम्हीं पे सदक़े
बाहोँ में मुझको उठाके
गले से लग जाओगे बालम
जाओगे ठेस लगाके
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh) % Credits: Arunabha S Roy provided third stanza
