Browse songs by

jaanuu.N jaanuu.N rii kaahe khanake hai toraa ka.nganaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अश:जानूँ जानूँ री काहे खनके है तोरा कंगना -२
गीत:मैं भी जानूँ री छुपके कौन आया तोरे अन.गना
अरी जानूँ री छुपके कौ आया तोरे अंगना
मैं भी जानूँ री

अश:पीपल की चैंया तले बतियाँ बनाय के
पीपल की चैंया तले
पीपल की चैंया तले बतियां बनाय के
भोले भाले दिल को, ले गाया उड़ाय के
सखी जानूँ री, झूमे है काहे तोरा झुमका -२
गीत:मैं भी जानूँ री, छुपके कौन आया तोरे अंगना
अश:जानूँ जानूँ री काहे खनके है तोरा कंगना
गीत:मैं भी जानूँ री छुपके कौन आया तोरे अंगना

गीत:बैंया मरोड़ के, घेर के गिराय के
बैंया मरोड़ के
बैंया मरोड़ के, घेर के गिराय के
बैठ गये चैलवा मं में समाय के
गोरी जानूँ मैं, कहाँ पे गिरी है तोरी बिंदिया -२
अश:जानूँ जानूँ री काहे खनके है तोरा कंगना
गीत:मैं भी जानूँ री छुपके कौन आया तोरे अंगना
अश:जानूँ री जानूँ री काहे खनके है तोरा कंगना

गीत:तू ना कह किसी से, मैं भी ना कहूँगी
मैं भी ना कहूँगी
अश:अच्छा तो बन जा तू उअन्की,
मैं उनकी रहूँगी, उनकी रहूँगी मैं
उनकि रहूँगी, उनकी रहूँगी
गीत:कोई क्या करे बाजे जब पाँव की
अश:कोई क्या करे बाजे जब पाँव की पयलिया
बोथ:कोई क्या करे बाजे जब पाँव की

Comments/Credits:

			 % Transliterator:Srinivas Ganti
% Date:November 4, 2001
% Comments: SDB series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image