jaane ye kyaa ho gayaa ... dekho naa
- Movie: Armaan
- Singer(s): Alka Yagnik, Shankar Mahadevan
- Music Director: Shankar Ehsaan Loy
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Randhir Kapoor, Amitabh Bachchan, Preity Zinta, Gracy Singh
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

शं : जाने ये क्या हो गया
दिल तो जैसे खो गया
जागे-जागे सो गया
देखो ना
अ : लगे क्यों मुझे ये समा नया
ये ज़मीँ नई आसमाँ नया
दुनिया ही नई लगती है
हो हो ओ हो हो ओ हो हो आ ह ह
जाने ये क्या हो गया ... देखो ना
शं : लगे क्यों मुझे ये ... नई लगती है
अ : दुनिया ही नई लगती है
ऊं हूं हूं हूं हूं
अ : ये सारे फूल कोई बात मुझसे कहते हैं
क्यों मुझे यूँ लगे
शं : तारे तुम्हारे आँचल में छुप के रहते हैं
क्यों मुझे यूँ लगे
छाई है कैसी मेरे दिल पे दीवानगी हो
देखो ना -३
जाने कैसा आलम है
पिघला सा मौसम है
अंग-अंग रेशम है
देखो ना
हो लगे क्यों मुझे ये समा ... आसमाँ नया
अ : दुनिया ही नई लगती है
शं : ख़ुश्बू है रोशनी में हैं रंग हवाओं में
क्यों मुझे यूँ लगे
अ : गाती हैं कलियाँ गीत उनके हैं फ़िज़ाओं में
क्यों मुझे यूँ लगे
राहों में हैं ख़्वाबों की कैसी ये चाँदनी हो
शं : देखो ना -३
अ : जाने हम हैं कहाँ
शं : मिली हमें हैं यहाँ सपनों की वादियाँ
अ : देखो ना
शं : हो लगे क्यों मुझे ये समा नया
अ : ये ज़मीँ नई आसमाँ नया
दो : दुनिया ही नई लगती है
शं : जाने ये क्या हो गया ... सो गया देखो ना
Comments/Credits:
% Producer: Amit Enterprises, Dinesh Gandhi, Director: Honey Irani % Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com % Cassette: Royal SHFC 1/3362 Stereo, Rs 50/-, CD: SFCD 1/735 CLUB, Cost: Rs 99/- % website: www.armaanthefilm.com
