Browse songs by

jaane vo kaun hai kyaa naam hai un aa.Nkho.n kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जाने वो कौन है क्या नाम है उन आँखों का

दिल पे अन्जानी सी इक तस्वीर बना देती हैं
बुझ के रह जाती है जब कोई तमन्ना दिल में
एक चिराग़ और भी चुपके से जला देती हैं
जाने वो कौन है ...

मुझको बहलाती हैं नाशाद जो होता हूँ कभी
नींद में रंग मिलाती हैं जो सोता हूँ कभी
( जागता हूँ तो ) -२ कई ख़्वाब दिखा देती हैं
जाने वो कौन है ...

जब भी उठती हैं छलकती हैं गुलाबों की तरह
देर तक मैं बहकता हूँ शराबी की तरह
क्या कहूँ चुपके से क्या चीज़ पिला देती हैं
जाने वो कौन है ...

रोज़ मिलती हैं वो तनहा नहीं रहने देतीं
ये है बात और कि अपना नहीं कहने देतीं
( और कह दूँ तो ) -२ पलक हँस के झुका देती हैं
जाने वो कौन है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image