jaane na jaane ... mai.n huu.N pujaarii tuu merii devii
- Movie: Bhai Bahen
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Narendra Sharma
- Actors/Actresses: Pran, Ashok Kumar, Nutan, Sunil Dutt, Padmini
- Year/Decade: 1969, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जाने न जाने तू ही न जाने
मैं हूँ पुजारी तू मेरी देवी
माने न माने आया मनाने
प्रेम भिखारी तू मेरी देवी
जग को बिसारा करता हूँ पूजा
मेरा सहारा कोई न दूजा
प्राणों से प्यारी तू मेरी देवी
मैं हूँ पुजारी ...
सच ही कहा है सच ही कहूँगा
तेरा रहा हूँ तेरा रहूँगा
कन्याकुमारी तू मेरी देवी
मैं हूँ पुजारी ...
